सेवा स्वच्छता पखवाडे के तहत अपने गांव को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

– शा. माध्यमिक विद्यालय नीमगांव में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 26 सितम्बर। मप्र जन अभियान परिषद मेहगांव के ब्लॉक समन्वय जयप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय नीमगांव में स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें वहां उपस्थित समुदाय को स्वच्छता के बारे में विस्तार से समझाया गया।
कार्यक्रम में परामर्शदाता अनिल शर्मा ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बताया कि हमें अपने आस-पास साफ-सफाई रखना चाहिए, साफ-सफाई से वातावरण तो सुंदर होता ही है, गंभीर बीमारियों से भी हम बचाव कर सकते है, हम सबको अपने गांव में स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचना है, हम जहां निवास करते हैं उसे गांव गली व घर में हमें स्वच्छता का अलग जगाना है, अपने स्कूल, खेल के मैदाने में साफ-सफाई और स्वच्छता का संदेश देना है। उन्होंने बताया कि ज्यादा दिनों तक रखे पानी को फेक दें, जिससे उसमे डेंगू, मलेरिया के मच्छर ना पनप पाएं। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक द्वारा भी मार्गदर्शन किया गया, सभी ने अपने गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मेंटर अनिल शर्मा, ग्राम सरपंच वीरेन्द्र पाराशर, शिक्षक बृजेश तिवारी, श्रीकांत त्रिपाठी, राजू शाक्य, शैलेन्द्र सिंह जादौन, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।