भिण्ड, 26 सितम्बर। सूर्या फाउण्डेशन व साइट केयर नेत्र चिकित्सालय सिटी सेंटर ग्वालियर द्वारा आदर्श गांव योजना के अंतर्गत चल रहे सेवा पखवाडे में ग्राम टुडीला में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें मुख्य चिकित्सक डॉ. कृष्णपाल सिंह चौहान एवं सहायक रीना धाकड व दिलीप श्रीवास उपस्थित रहे। ग्रामवासियों की आंखों की जांच की एवं आई ड्राप दिया। शिविर में कुल 56 ग्रामवासी आए। जिनमें से चार को ऑपरेशन हेतु ग्वालियर हॉस्पिटल ले जाया गया। 11 मरीजों को चश्मे उपलब्ध करवाने हेतु हॉस्पिटल में बुलाया गया है। ग्राम सरपंच एदल सिंह ने शिविर में आए डॉक्टर की टीम का धन्यवाद किया एवं सूर्या फाउण्डेशन ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
सूर्या फाउण्डेशन के मप्र स्वरोजगार प्रमुख रविशंकर तिवारी ने बताया कि ये सेवा पखवाडा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा। जिसमें स्वच्छता, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा आदि के कार्यक्रमों का आयोजन मालनपुर के आस-पास 11 गांवों में किए जा रहे हैं। जिसमें गांव के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में शिक्षक अरुण राणा, जेएफसी राघवेन्द्र सिंह तोमर, राजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।