भिण्ड, 26 सितम्बर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कल्यानपुरा में एक महिला की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मेहरवान सिंह पुत्र नारायण जाटव उम्र 42 साल निवासी ग्राम कल्यानपुरा ने पुलिस को सूचना दी कि बुधवार की सुबह घर में काम करते समय उसकी पत्नी सरला जाटव उम्र 38 साल को बिजली का करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।