बाढ एवं अतिवृष्टि से जहां-जहां आवास, सडक क्षतिग्रस्त हुई है उनको शीघ्र बनाने की कार्रवाई की जाएगी : पटेल

– जिले के प्रभारी मंत्री पटेल बाढ पीडितों से मिलने ग्राम विजपुर, कछपुरा, गुदावली एवं मौ में पहुंचे
– बाढ पीडितों की समस्याएं सुन दिया निराकरण का आश्वासन

भिण्ड, 22 सितम्बर। प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल रविवार को विकास खण्ड लहार के ग्राम विजपुर, विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम कछपुरा, गुदावली एवं गोहद विकास खण्ड के मौ में पहुंचकर बाढ पीडितों से मिले और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री के साथ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्व निगम के अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव के अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

विकास खण्ड लहार के ग्राम विजपुर में क्षेत्रीय विधायक अम्बरीश शर्मा द्वारा रखी गई सभी मांगों का प्रभारी मंत्री पटेल ने समर्थन करते हुए पूरा करने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री ने गांव के लिए क्षतिग्रस्त रोड का बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के संबंध में कहा कि जिन लोगों को मकान आवंटित किए गए हैं उनकी सूची का परीक्षण किया जाए और पात्र व्यक्तियों के यदि आवास के लिए नाम छूट गए है तो उन लोगों को आवास के लिए नियमानुसार नाम जोडे जाए। उन्होंने कहा कि गांव में बाढ के कारण रोड, मकान, स्कूल की बाउण्ड्री वाल क्षतिग्रस्त हुई है उसे तत्काल बनाए जाने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री ने बाढ पीडितों से मुलाकात कर चर्चा की और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। प्रभारी मंत्री को गांव में सडक, प्रधानमंत्री आवास की भी शिकायत मिली, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सूची तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं मौके पर जब प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में प्रभारी मंत्री ने पूछा तो पता चल कि 400 लोगों के परिवारों में केवल लगभग 35 आवास गांव को मिले हैं, जो कि बडे ही दुख की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए जल्द सूची तैयार कराएंगे और जो जायज होगा उसे बिल्कुल आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।

प्रभारी मत्री प्रहलाद पटेल ने विकास खण्ड गोहद के मौ में अतिवृष्टि से पीडित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वास दिया। साथ ही विकास खण्ड मेहगांव के ग्राम कछपुरा एवं गुदावली में वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकान रोड आदि के संबंध में चर्चा की और उन्होंने कहा कि मेन रोड से गुदावली गांव में जाने वाली रोड एवं पुलिया बनाई जा रही है, उसकी ऊंचाई में बढोत्तरी की जाए और अच्छी गुणवत्ता के साथ शीघ्र बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दिए। ग्राम कछपुरा में नदी के बढते जल स्तर के कारण जो मकान डूब जाते हैं उन लोगों से कहा कि आप लोग सहमति बना लें तो जहां शासकीय जमीन उपलब्ध है, वहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत विस्थापन की कार्रवाई कराई जाएगी।