प्रभारी मंत्री पटेल पहुंचे दंदरौआ एवं रावतपुरा धाम, लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 22 सितम्बर। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम में रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल एवं कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय, भिण्ड विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने पहुंचकर मंत्र उच्चारण के साथ डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा महंत 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज से आशीर्वाद लिया। रामदास महाराज ने सभी को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं श्रीफल देकर सुख और समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

रामदास महाराज ने प्रभारी मंत्री से कहा कि दंदरौआधाम में डॉक्टर हनुमानजी सखी रूप में विराजमान हैं, यहां पर आकर दर्शन करने से असाध्य रोगों में भी लाभ मिलता है, यहां पर श्रद्धालुओं डॉक्टर हनुमान दर्शन करने से स्वास्थ्य में लाभ मिलता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नरवरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, जलज त्रिपाठी, सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने सुबह रावतपुरा धाम पहुंचकर हनुमानजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और महाराज से आशीर्वाद लिया।