अंकुरित होने से पहले ही सरसों की फसल पर फिरा पानी, किसान परेशान

मेहगांव, 18 अक्टूबर। कल शाम से अचानक हुई बारिश ने किसानों की बोई गई फसलों को बरबाद कर दिया है। जैसे-तैसे खाद की जुगाड़ करतके किसानों ने अपनी सरसों की फसल की बुबाई की महंगाई की मार झेलते हुए किसानों ने महंगा डीजल और ले देकर खाद हासिल कर एक हजार रुपए किलो का सरसों का बीज अपने खेतों में डालकर अपनी सरसों की फसल बोई, किंतु बारिश होने से किसान की मेहनत पर बारिश ने पानी फेर दिया। किसानों के सामने फिर से वही समस्या सुरसा की तरह मुंह फैलाए खड़ी है। इस कमर तोड़ महंगाई में दोवारा फसल की बुबाई करना किसानों पर बज्राघात जैसी है।
बारिश से किसानों की पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस के जिला महामंत्री अमित दांतरे (पिंकी) ने सोमवार की सुबह से दर्जनभर गावों का भ्रमण किया और किसानों की पीड़ा को गंभीर तापूर्वक सुना और समझा कि किसान की फसलें बरबाद होने से किसान बहुत बड़ी समस्याओं से घिर गया है। किसानों को दोवारा फसल बुबाई करना जोखिम भरा काम है। इस समस्या से निजात दिलाने दांतरे ने सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान से किसानों की सहायता की अपील की है।