– 60 वर्षों की नाटकीय उत्कृष्टता का भव्य समारोह 12 से
ग्वालियर, 11 सितम्बर। पर्यटन शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रसिद्ध और संस्कृति उत्सव ‘दिशा’ का प्रमुख आयोजक, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) गर्व से पहली बार राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) रेपर्टरी कंपनी को ग्वालियर लेकर आ रहा है। ‘दिशा’ के तहत आईआईटीटीएम एनएसडी की 60वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक पांच दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन कर रहा है, जिसमें प्रतिष्ठित भारतीय नाटकों और थिएटर के शीर्ष पेशेवरों के साथ इंटरैक्टिव कार्यशालाओं का समृद्ध अनुभव प्रस्तुत किया जाएगा।
आईआईटीटीएम और एनएसडी के बीच यह ऐतिहासिक सहयोग 12 से 16 सितंबर तक आईआईटीटीएम ऑडिटोरियम, ग्वालियर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें नाट्य प्रदर्शन, मास्टर क्लास और कार्यशालाओं के माध्यम से भारतीय नाट्य कला की विविधता और समृद्धि का उत्सव मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को संस्कार भारती, ट्रोपोलाइट, स्वर्णिम भारत और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) जैसे सांस्कृतिक संगठनों का समर्थन प्राप्त है और इसे ‘मान-द कल्चरल क्यूरेटर’ द्वारा क्यूरेट किया गया है। यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक महोत्सव होगा, जिसमें परंपरा और समकालीन कला के प्रदर्शन एक अविस्मरणीय अनुभव के लिए एक साथ आएंगे।
नाट्य यात्रा : जहां कला जीवन से मिलती है और यात्रा के अनुभवों से जुड़ती है। थिएटर में, यात्रा की तरह ही हम उन अनुभवों और भावनाओं के माध्यम से सफर करते हैं जो हमें आकार देते हैं। हर गंतव्य जिसे हम खोजते हैं और हर व्यक्ति जिससे हम मिलते हैं, हमारे जीवन को उन कहानियों से समृद्ध करता है जिन्हें बताया जाना चाहिए। मंच पर ये कहानियां जीवंत होती हैं, हमारी सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक मानव अनुभव से अर्जित ज्ञान को दर्शाती हैं। इस महोत्सव के प्रत्येक प्रदर्शन के दौरान ये कहानियां एक यात्रा का रूप लेती हैं, जो दर्शकों को आत्मनिरीक्षण, खोज और प्रेरणा की ओर ले जाती हैं।
इस समारोह में प्रतिष्ठित भारतीय नाटकों का मंचन किया जाएगा, जैसे ताज महल का टेंडर, अंधा युग, बांए, माई रे मैं का से कहूं, और बाबूजी। इन प्रदर्शनों के साथ इस महोत्सव में अभिनय, मंच डिजाइन, संगीत, प्रकाश व्यवस्था और प्रोडक्शन मैनेजमेंट पर संगोष्ठियां, कार्यशालाएं और मास्टर क्लास भी आयोजित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में स्थानीय नाट्य कलाकार और शिक्षार्थी भी इन कार्यशालाओं में भाग लेंगे, जिससे सभी प्रतिभागियों के लिए एक संपूर्ण अनुभव सुनिश्चित होगा।
एनएसडी रेपर्टरी कंपनी की 60वीं वर्षगांठ के लिए कार्यक्रम
घोषित कार्यक्रम के अनुसार 12 सितंबर गुरुवार को सुबह 11 बजे मास्टर क्लास: अजय कुमार और राजेश सिंह रेड स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स आईआईटीटीएम ग्वालियर में, शाम सात ताजमहल का टेंडर नाटक आईआईटी टीएम ऑडिटोरियम ग्वालियर में, 13 सितंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे मास्टर क्लास पराग सर्मा रेड स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स आईआईटीटीएम ग्वालियर में, शाम सात बजे अंधा युग नाटक आईआईटीटीएम ऑडिटोरियम ग्वालियर में, 14 सितंबर शनिवार को सुबह 11 बजे कार्यशाला ‘रेपर्टरी प्रमुख और कलाकार’ रेड स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स आईआईटीटीएम ग्वालियर में, शाम सात बजे बांए नाटक आईआईटीटीएम ऑडिटोरियम ग्वालियर में 15 सितंबर रविवार को सुबह 11 कार्यशाला ‘रेपर्टरी प्रमुख और कलाकार’ रेड स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स आईआईटीटीएम ग्वालियर में, शाम सात बजे माई रे मैं का से कहूं (नाटक) आईआईटीटीएम ऑडिटोरियम ग्वालियर में, 16 सितंबर सोमवार को सुबह 11 बजे भारतीय ज्ञान परंपरा पाठन आईआईटीटीएम ऑडिटोरियम ग्वालियर में, शाम पांच बजे बाबूजी (नाटक) आईआईटीटीएम ऑडिटोरियम ग्वालियर में होगा।
हमारे साथ थिएटर के पांच अविस्मरणीय दिनों का हिस्सा बनें, जहां कहानी कहने की सुंदरता और साझा मानव अनुभवों के ज्ञान का उत्सव मनाया जाएगा। आइए हम सब मिलकर थिएटर की परिवर्तनकारी शक्ति की सराहना करें और उस दिशा को समझें जो यह हमारे जीवन को प्रदान करता है।