– नगर परिषद दबोह ने आदेश की उडाई धज्जियां
भिण्ड, 11 सितम्बर। दबोह नगर की मुख्य सडक भिण्ड-भाण्डेर पर तीन दिन से सात फीट गहरा गड्ढा तीन दिन से खुला पडा हुआ है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
दुकानदारों के अनुसार तीन दिन पहले नगर परिषद की जेसीबी मशीन गड्ढे को खोद कर चली गई है तब से लेकर आज तक इस गड्ढे पर कोई कार्य नहीं किया गया है। इस गड्ढे में रात के समय कोई भी बाहन या पशु दुर्घटना का शिकार हो सकता है। जबकि शासन के आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति अपने बोर के गड्ढे, अंधे कुएं को खुला नहीं छोड सकता है। पर दबोह नगर परिषद इस आदेश को हवा में उडाते हुए सबसे व्यस्ततम भिण्ड-भाण्डेर रोड पर ही सात फुट गहरा गड्ढा खोद कर डाल दिया है। बताया जा रहा है कि पानी सप्लाई की कोई लाइन टूटी हुई थी, उसी को ठीक करने के लिए यह गड्ढा खोदा गया था, पर तीन दिन बाद भी लाइन ठीक नहीं की गई और न ही गड्ढे को बन्द किया गया। जिसके चलते गड्ढे के आस-पास दुकानदारों को भी काफी परेशानी उठानी पड रही है। वहीं गड्ढे के कारण उनकी दुकानों का भी नुकसान हो सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबोह नगर परिषद अपने दायित्व के प्रति कितनी सजग है। गौरतलब बात यह है कि इस समय नगर की मुख्य सडकों पर गौवंश रात के समय विचरण करता है और पानी पीने के लिए यदि पशु उस गड्ढे तक जाता है तो निश्चित ही वह गड्ढे में गिर सकता है, पर नगर परिषद को इससे कोई लेना देना नहीं है। बता दें कि इस समय दबोह के हालत बद से बतर हो गए है।