शा. पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश हेतु काउंसलिंग प्रारंभ

– 10वी और 12वी पास विद्यार्थियों के लिए तकनीकी क्षेत्र में मिलेंगे रोजगार के बेहतर अवसर

भिण्ड, 11 सितम्बर। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय भिण्ड के प्राचार्य बीडी पुरोहित ने बताया कि शहर के मध्य में स्थित शा. पॉलीटेक्निक कॉलेज में अंतिम चरण हेतु कॉलेज लेवल काउंसिलिंग के माध्यम से प्रवेश हेतु छात्र-छात्राओं को अंतिम अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कॉलेज में त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्सेज यथा कक्षा 12वीं पास के लिए पाठ्यक्रम क्रमश: मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट तथा कक्षा 10वीं पास के लिए सिविल इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस संचालित हो रहे है। दिव्यांग, गरीब एवं विशेष वर्गों के छात्र-छात्राओं को फीस से पूरी छूट शासन के नियमानुसार तथा किताबें एवं स्टेशनरी भी मिलती है। प्राचार्य बीडी पुरोहित ने बताया कि उपरोक्त सभी कोर्सेज में वर्तमान में कुछ सीटें रिक्त है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को सलाह दी जाती है कि तकनीकी क्षेत्र में अच्छे कैरियर के लिए संबंधित कोर्स में प्रवेश हेतु एमपी ऑनलाईन के माध्यम से अंतिम चरण हेतु 11 से 15 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर 15 सितंबर को कॉलेज में सुबह 10.30 से उपस्थित हों। प्रवेश नियम एवं अर्हता बेवसाइट पर उपलब्ध है।