भिण्ड, 11 सितम्बर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने बताया कि गर्भधारण एवं प्रसवपूर्ण निदान-तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम (पीसीपीएनडीटी एक्ट) के अंतर्गत जिले में जिला सलाहकार समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन 12 सितंबर को दोपहर तीन बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभाकक्ष भिण्ड में किया जा रहा है। इसलिए अशासकीय सदस्य कृष्णकांता तोमर, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, शासकीय सदस्य जिला अभियोजन अधिकारी भिण्ड, जिला जनसंपर्क अधिकारी भिण्ड, जिला नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डॉ. एसके व्यास, शिशु रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ. आरके मिश्रा, महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधा अग्रवाल, पैथोलॉजिस्ट, जिला चिकित्सालय भिण्ड डॉ. देवेश शर्मा से अपेक्षा है कि समयपूर्व उपस्थित हों।