– अटेर क्षेत्र की जनता की समस्याओं के निदान के लिए गांव-गांव जाकर लगाएंगे चौपाल
भिण्ड, 01 सितम्बर। विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष एवं अटेर विधायक हेमंत कटारे दो दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। उन्होंने रविवार को क्षेत्र के 10 गांवों में जाकर ग्रमीणों के बीच चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनके निराकरण के लिए तुरंत सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के केनरा, पचौरियन का पुरा, शुक्लपुरा, बढपुरा, बढपुरी, निवारी, सारूपुरा, विजयगढ, पिथनपुरा, ऐंतहार गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अटेर क्षेत्र मेरा राजनीतिक क्षेत्र नहीं है अपितु मेरा परिवार है, अगर परिवार में किसी भी व्यक्ति पर कोई कष्ट आएगा तो हम एवं हमारा परिवार सदैव अटेर की जनता के बीच खडा मिलेगा। कटारे ने ग्रामीणों की समस्याओं के लिए कई जगह विकास कार्य हेतु अपने विधायक निधि से काम कराने के लिए भी बोला। उन्होंने कहा कि हम इसीलिए आपके बीच में आए हैं कि आपकी सार्वजनिक समस्याओं को हम आप सबके बीच बैठकर निपटारा कर सकें। विधायक निधि सिर्फ आपके लिए है, इस पर न तो हमारे यहां कोई टैक्स लगता है और न कोई कमीशन खोरी होती है, जो भी होगा आपके बीच आकर आप जैसे कहेंगे वैसे ही खर्च किया जाएगा।
उपनेता हेमंत कटारे दो सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सुबह 10 बजे ग्राम सांकरी, 10.30 बजे बाहरायपुरा, 11 बजे भदाकुर, दोपहर 12.30 बजे दीनपुरा खोड, 1.30 खुर्द, 2.30 महापुर, 3.30 बरोही, शाम पांच बजे गडूपुरा चौपाल में जनसमस्याओं को सुनेंगे।







