– चार शिक्षक मिले अनुपस्थित, कार्रवाई के लिए भेजा प्रतिवेदन
भिण्ड, 01 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में शनिवार को गोहद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामकिशोर भारद्वाज ने मालनपुर क्षेत्र के घिरोंगी और समता नगर के शासकीय प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिसमें चार शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। घिरोंगी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक राजेश उपाध्याय विद्यालय में मिले, तो वहीं दो शिक्षक माधुरी गुर्जर, शिक्षक विनय श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। हालांकि शिक्षक माधुरी गुर्जर 11:30 के बाद विद्यालय पहुंची तो वहीं समता नगर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक दीपक मिश्रा और शिक्षक नर्मदा गिरोदिया अनुपस्थित मिले। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन कलेक्टर भिण्ड की ओर भेज दिया है।