भिण्ड, 01 सितम्बर। अनुसूचित जाति संघर्ष समिति लहार द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने की मांग को लेकर विगत 28 दिन से धरना जारी है। पांच अगस्त से लहार के दशहरा मैदान भाटनताल पर अनुसूचित जाति व अन्य समाज के लोगों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना किया जा रहा है। यह धरना बाबूलाल टैगोर के नेतृत्व में चल रहा है। यह अतिक्रमण पूर्व नेता प्रतिपक्ष की कोठी से जुडा हुआ बताया जा रहा है। जिसके विरोध में जारी प्रदर्शन में हरनारायण सिंह बघेल, सोनू नागर, देवेन्द्र सिंह, रामनारायण नेता, रामकली नेता, सुरेश सिंह कुस्तवार, सोनेलाल रायपुरिया, रामप्रकाश बौद्ध, संतोष कुस्तवार, शिवराज सिंह, जसमंत सिंह कुशवाह, दीपू कुस्तवार, सूरज सिंह सेंगर, कमल हिन्नोलिया, इरफान पठान, बुधु कुस्तवार, ब्रजकिशोर टैगोर, अरविन्द सिंह, मोहर सिंह कुशवाह, दुर्गेश शाक्य, भगवान सिंह, महेन्द्र सिंह आदि समर्थन देने पहुंचे।