हत्या के प्रयास के मामले में फरार दोनों आरोपी गिरफ्तार

-भगवंतपुरा चौराहे पर दिया था घटना को अंजाम, असलहा बरामद

भिण्ड, 31 अगस्त। सुरपुरा थाना पुलिस ने इलाके के भगवंतपुरा चौराहे पर हत्या के प्रयास की नियम से गोली मारकर एक युवक को घायल करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त असलहा बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गत मंगलवार को आवेदक रामप्रकाश पुत्र जगराम समाधिया निवासी भगवंतपुरा थाना सुरपुरा ने आरक्षी केन्द्र सुरपुरा पर एक टाइपशुदा आवेदन दिया कि 26 अगस्त को मेरे लडके अजय उर्फ गप्पी को भगवंतपुरा सुरपुरा रोड पर बने मकान पर से गांव में बने मकान की ओर जाते समय भगवंतपुरा चौराहे के पास ग्राम गजना के कुलदीप तथा प्रताप उर्फ पप्पू भदौरिया ने एकराय होकर गालियां दीं, मारपीट तथा कुलदीप ने मेरे लडके के सीने में जान से मारने की नियत से कट्टे से गोली जो मेरे लडके के सीने मे लगी। उक्त रिपोर्ट पर से अपराध क्र.67/24 धारा 109(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपियों के अलग-अलग ठिकानों पर जाकर दबिश दी जा रही थी। इसी दरम्यान शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपीगण ग्राम रमाकोट नहर की पुलिया पर उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में खडे होकर वाहन का इंतजार कर रहे हैं। उक्त सूचना पर तत्काल रवाना होकर पहुंचा जहां आरोपीगण दिखे जिनको घेराबंदी कर दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपीगणों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा व जिंदा राउण्ड तथा डण्डा जब्त किया है।