भिण्ड, 31 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सुहांस में माता के मन्दिर पर एक किशोरी का शव फांसी में लटका मिला है। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामसेवक पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम सुहांस ने पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना दी कि उसकी पुत्री अनामिका शर्मा उम्र 15 साल का शव गांव में माता के मन्दिर पर फांसी में लटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भिजवाकर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।