इलाज के दौरान युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 31 अगस्त। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत जिला अस्पताल भिण्ड में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शहीदन पत्नी नवीबक्श शेख उम्र 65 साल निवासी बडी माता के पास भवानीपुरा भिण्ड ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र ललुश उर्फ ललुए उम्र 28 वर्ष का जिला चिकित्सालय भिण्ड में इलाज चल रहा था, जहां शुक्रवार की दोपहर में इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड दिया।