आलमपुर में राजस्व शिविर का आयोजन, एक सैकडा किसानों की हुई ई-केवाईसी

भिण्ड, 30 अगस्त। राजस्व महाअभियान के तहत आलमपुर नगर परिषद कार्यालय में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान एक सैकडा से ज्यादा किसानों की ई-केवाईसी की गयी। मप्र शासन द्वारा 31 अगस्त तक राजस्व महा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत सभी किसानों की ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से की जाना है। जिससे कि किसान को समय पर किसान सम्मान निधि प्राप्त सके एवं आगामी भविष्य में वह शासन की सभी हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।
नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा के निर्देशन में शुक्रवार को आलमपुर नगर परिषद कार्यालय में पांच कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए थे, जिन पर एक सैकडा भर से ज्यादा किसानों की ई-केवाईसी की गई। शिविर के दौरान आलमपुर के अलावा गांगेपुरा, रजरापुरा, गेंथरी, खिरिया, भांपर, बेलमा के अलावा दतिया जिले के अंतर्गत आने वाले नजदीकी गांवों के किसानों की ई-केवाईसी की गई।
ओटीपी न आने से किसान हुए परेशान
ई-केवाईसी करवाने पहुंचे बहुत से किसान मोबाइल पर ओटीपी न आने के कारण परेशान होते रहे। मौके पर मौजूद उप तहसील के कंप्यूटर ऑपरेटर विपिन कुमार ने बताया कि जिन लोगों के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन लोगों के पास ओटीपी नहीं आ रही है। एैसे लगभग तीस से ज्यादा किसीनों को समग्र आईडी के माध्यम से जमीन की ई-केवाईसी करवानी पड़ी।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा, पटवारी संजीव जाटव, पटवारी राजेन्द्र पलैया, विपिन कुमार, राहुल गुर्जर, सचिन भदौरिया, ज्योति सोनी, महेन्द्र छारी, रानू तिवारी, प्रिंस परिहार समेत अन्य पटवारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।