गुड एवं बेड टच को लेकर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 30 अगस्त। विद्यार्थियों में गुड एवं बेड टच को लेकर जागरुकता लाने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अभियान चलाया। अभियान के तहत ग्राम एतहार के शासकीय हाईस्कूल में कार्यशाला आयोजित की गई।
समाजसेवी सुनील शर्मा फौजी ने बताया कि गांव देहात के शासकीय स्कूल में किसान, मजदूर व गरीब परिवार के बच्चे पढते हैं और इन बच्चों में गुड व बेड टच को लेकर जानकारी न होने से यह किसी के भी झांसे में आ सकते हैं। इसलिए इस मुद्दे पर इन बच्चों में जागरूकता लाने आवश्यक है। कार्यशाला का संचालन शिक्षक ओपीएस नरवरिया ने किया और शिक्षक विनोद राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक रामविलास शुक्ला, अनीता चतुर्वेदी, विनोद बघेल, कमलेश खेमरिया, विनोद समधिया और दामोदर शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।