– मालनपुर टोल से भिण्ड तक सौ से अधिक स्थानों पर फूल माला एवं पुष्पवर्षा से हुआ आत्मीय स्वागत
भिण्ड, 29 अगस्त। मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल का भिण्ड जिले में प्रथम आगमन पर जिले वासियों सहित कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। प्रभारी मंत्री पटेल का भिण्ड जिले के मालनपुर टोल नाका से होते हुए भिण्ड नगर पहुंचने तक 100 से अधिक स्थानों पर फूल माला एवं पुष्प वर्षा कर भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया।
इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मैं भिण्ड जिले की जनता का आभार व्यक्त करता हूं और धन्यवाद देता हूं। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं एक जनसेवक हूं जिसका जो हक है मैं उसे दिला सकूं ये मेरा संकल्प होगा। उन्होंने कहा कि वे सरकार के शीर्ष नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने उन्हें भिण्ड जिले का प्रभारी मंत्री बनाया है। इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, पूर्वमंत्री लालसिंह आर्य, पूर्वमंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया, पूर्वमंत्री ओपीएस भदौरिया, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।