– एकीकृत 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय एवं आयुष कार्यालय भिण्ड का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
भिण्ड, 29 अगस्त। जिले के प्रभारी मंत्री तथा मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल ने भिण्ड जिले में 1371.81 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत 1272.75 लाख का एकीकृत 50 बिस्तरीय आयुष चिकित्सालय भिण्ड का भूमिपूजन एवं 99.06 लाख का आयुष कार्यालय भिण्ड का लोकार्पण किया। इस दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, विधायक लहार अम्बरीश शर्मा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ. असित यादव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।