लहार में बीएलओ एवं सुपर वाइजर का प्रशिक्षण आयोजित

भिण्ड, 29 अगस्त। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी एवं ईआरओ विधानसभा 11 लहार विजय सिंह यादव के मार्गदर्शन में गुरुवार को नगर पालिका लहार में दो पालियों में विधानसभा लहार के सभी 296 बीएलओ एवं 29 सुपर वाइजर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एक जनवरी 2025 की आहरता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाना है।
प्रशिक्षण प्रभारी शैलेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि सभी बीएलओ को घर-घर जाकर सत्यापन करना है, जिसमें निर्वाचक नामावली/ इपिक में धुंधली खराब फोटो के स्थान पर नवीन अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो सुधार के साथ मतदान केन्द्रों की दूरी आदि का युक्ति युक्तकरण किया जाना है। सभी बीएलओ को एप के माध्यम से सभी प्रविष्टियों को किया जाना है, फार्म 6, 7, 8 के माध्यम से मतदाताओं की जानकारी अद्यतन कर सुपर वाइजर के माध्यम से ईआरओ कार्यालय लहार पहुंचाना है। उक्त सभी के संबंध में विस्तार से जानकारियां दी गई व आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य करने हेतु कहा गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से आई इच सैयद पूर्व प्रभारी ने सभी बीएलओ को बारीकी से उनके कार्य को सरलतापूर्वक करने के टिप्स बताए। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर दीपक शर्मा, अजमेर कौरव, जेपी बघेल, जेएन शाक्यने उक्त कार्य को महत्वपूर्ण ढंग से करने के तरीके बताए।