बीडी के वाहन से दो बाइक सवार ने रुपयों से भरा बैग किया चोरी

भिण्ड, 29 अगस्त। गोहद थाना क्षेत्रांंतर्गत आदर्श वाटिका के पास खडी 777 बीडी वितरित करने वाले वाहन क्र. एम.पी.07 जेड.एन.4402 में रुपयों से भरा हुआ बैग रखा था। जिसे बीडी व्यापारी वीरेन्द्र पुत्र पुनीतराम गुप्ता निवासी वार्ड क्र.15 सती बाजार गोहद बाजार में बीडी सप्लाई करने के बाद आदर्श वाटिका के पास दुकान पर बीडी देने के लिए ड्राइवर के साथ चले गए और गाडी में बैग रखा हुआ छोड दिया, जिसे बाइक पर सवार दो अज्ञात लोगों ने बैग को चोरी कर लिया और भाग खडे हुए। उसी समय गाडी के पास बैठे एक व्यक्ति भविष्य गुप्ता ने घटना को जैसे ही देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने चोरों का पीछा किया। घटना स्थल से लगभग तीन किमी की दूरी पर देवसिंह के पुरा के पास खेतों में चोरों की बाईक फंस गई, जहां चोर बाइक को छोडकर बैग में से रुपए निकाल कर भाग खडे हुए, पुलिस ने मौके से बाइक जब्त कर ली है। वहीं बैग में रखे अन्य कागजों सहित बैग को जब्त कर लिया है, लेकिन बैग लेकर चोर भागने में सफल हो गए। पुलिस को फरियादी ने बताया कि बैग में 49 हजार 800 रुपए रखे हुए थे जो कि बाजार से वसूली करके लाए थे, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।