पीडित व्यापारी से मिले विधायक के छोटे भाई, कार्रवाई का दिया आश्वासन

भिण्ड, 29 अगस्त। भाजपा विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू के अनुज अखिलेश शर्मा उर्फ बंटू बुधवार की रात दबोह के पीडित व्यापारी के पास मुलाकात करने पहुंचे। ज्ञात रहे कि सोमवार दोपहर दबोह नगर में कपडा व्यापारी के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने गुंडागर्दी करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी वीडियो फुटेज सोशल पर जमकर वायरल हो रही है। घटना के बाद पीडित व्यापारी की शिकायत पर दबोह थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में शुरू कर दी थी, परंतु मामले की जानकारी लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गड्डू को मिलते ही वे सक्रीय हुए। उसके बाद लहार विधायक के अनुज अखलेश शर्मा उर्फ बंटू व्यापारियो के बीच पहुंचे और जल्द से जल्द आरोपियों को पकडवा कर कठोर कार्रवाई कराने का आश्वासन पीडित कपडा व्यापारी को दिलाया।
वहीं बंटू भैया ने कहा कि डरने की कोई जरूरत नहीं है, लहार विधानसभा क्षेत्र में गुण्डागर्दी नहीं पनपने देंगे, दबोह में ऐसी घटना होना हमारे लिए काफी शर्मनाक बात है। आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से आज हम जिस पायदान पर खडे हैं जिसके अंतर्गत हमारा कर्तव्य है कि हम आपकी सुरक्षा को पूर्ण से ध्यान में रखते हुए अच्छे तरीके अपने कर्तव्य का निर्वहन करे। आप सभी लोग भयमुक्त होकर अपना-अपना व्यापार करें। आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अपराधियों पर निश्चित ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष व व्यापारीगण मौजूद रहे।