भिण्ड, 08 अगस्त। दबोह थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा दबोह से किशोरी के अगवा होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 137(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी भूपसिंह कौरव निवासी मुराबली दबोह ने पुलिस को बताया कि गत सोमवार को वह अपनी 15 वर्षीय पुत्री को लेकर संतोष सर के यहां गया था, वह संतोष सर के घर के बाहर खडी थी, जहां से वह कहीं चली गई। फरियादी ने शंका जाहिर की है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ अगवा करके ले गया होगा।