भिण्ड, 06 अगस्त। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चरथर में एक विवाहित महिला की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बंदना देवी पत्नी चन्द्रपाल भदौरिया उम्र 60 साल निवासी ग्राम चरथर ने पुलिस को बताया कि सोमवार की दोपहर में उसकी बहू सुनैना पत्नी शिवम भदौरिया उम्र 26 साल घर का कामकाज कर रही थी, तभी उसे बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।