दो मिनिट का मौन धारण कर स्व. रामप्रकाश मौर्य को दी श्रद्धांजलि

भिण्ड, 23 जुलाई। जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में अनुलग्न सहायक ग्रेड दो के पद पर पदस्थ भिण्ड नगर के गांधी नगर निवासी स्व. रामप्रकाश मौर्य को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित कलेक्टर कार्यालय के समस्त विभाग स्टाफ ने सोमवार को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
तहसील कार्यालय भिण्ड में पदस्थ होकर जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में अनुलग्न सहायक ग्रेड दो के पद पर पदस्थ रामप्रकाश मौर्य का 19 जुलाई की रात्रि को आकस्मिक निधन हो गया था। जिनका अंतिम संस्कार 20 जुलाई को गृह ग्राम महाराजपुरा पोस्ट सोनी मेहगांव में किया गया। रामप्रकाश मौर्य अप्रैल 1991 से अक्टूबर 2014 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में सहायक ग्रेड तीन पद पर पदस्थ रहे। पदोन्नति उपरांत सहायक ग्रेड दो के पद पर तहसील कार्यालय भिण्ड में पदस्थ होकर जिला निर्वाचन कार्यालय में अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।