भिण्ड, 08 जुलाई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतो का समय सीमा में संतुष्टिपूर्ण निराकरण न करने वाले 15 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा कि वरती गई लापरवाही पर सिविल सेवा आचरण संहिता में उल्लेखित नियमों के क्रम में कार्रवाई अथवा दण्ड स्वरूप तीन दिवस का वेतन काटे जाने की कार्रवाई की जाएगी। आप नोटिस का जवाब सात दिवस के अन्दर समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। अन्यथा की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है उनमें सिविल सर्जन डॉ. आरके मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह, कनिष्ठ यंत्री गोहद ग्रामीण मप्र मक्षेविविकं सुधीप बडोले, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एव्ही साहू, सीडीपीओ गोरमी विवेक विंचूरकर, उप संचालक कृषि रामसुजान शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीएचई रामकुमार सिंह, रीजनल मैनेजर इण्डियन ऑवरसीज बैंक भिण्ड शंकरानंद झा, कनिष्ठ यंत्री एमपीईबी भिण्ड ग्रामीण मनोज कुमार श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, उप वन मण्डलाधिकारी एनएन अहिरवार, सीईओ जनपद अटेर राजधर पटेल, सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी गोहद डॉ. सुमित तोमर एवं सीईओ जनपद रौन/ लहार आरिफ खान शामिल है।