एसडीएम ने गोहद से मौ मार्ग एवं ग्वालियर से चितौरा मार्ग से बड़े/भारी वाहनों के आवागमन पर लगाया प्रतिबंध

– आमजन आगामी आदेश तक उक्त मार्ग से न करें आवागमन

भिण्ड, 07 जुलाई। अनुविभागीय अधिकारी/ दण्डाधिकारी गोहद ने गोहद से मौ मार्ग एवं ग्वालियर से चितौरा मार्ग से बड़े/भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया है।
अनुविभागीय अधिकारी/दण्डाधिकारी गोहद पराग जैन ने बताया है कि छह जुलाई को गोहद अनुविभाग में भारी बारिश होने के कारण ग्राम चितौरा के पास में पानी भर जाने से मुख्य रोड को खोदकर पानी की निकासी की जा रही है। चूंकि ग्राम चितौरा में मुख्य सडक़ को खोदा गया है तथा रोड के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण भारी वाहनों के निकलने से कोई भी घटना घटित हो सकती है। ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की अप्रिय घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए गोहद से मौ मार्ग एवं ग्वालियर से चितौरा मार्ग से बड़े/ भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल प्रभाव प्रतिबंध लगाया जाता है। इसलिए सर्व संबंधित की जानकारी हेतु उक्त आदेश प्रसारित किया जाता है। समस्त आमजन सूचित हों एवं चितौरा मार्ग से भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाता है। ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग से आगामी आदेश तक आवागमन न करें।