माकपा ने गोहद तहसील पर रैली निकालकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 06 जुलाई। गोहद क्षेत्र में व्याप्त जन समस्याओं को लेकर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने गत गुरुवार को गोहद तहसील पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया तथा एसडीएम की अनुपस्थित में तहसीलदार को ज्ञापन दिया।
पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी दोपहर बरसते पानी में गोलंबर पर स्थित हॉकर्स जॉन में एकत्रित हुए जहां से जुलूस निकालते हुए गोहद प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में गोहद तहसीलदार को ज्ञापन दिया। जिसमें गोहद क्षेत्र में लंबित नामांतरण सीमांकन बंटवारे का निराकरण, नोवा फैक्ट्री में नकली घी बनने से रोकने, भूमिहीन दलितों को मिले पट्टे पर कब्जा देने, कब्जाधारी को पट्टे, सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ देने, गोहद बांध में फेक्ट्रियों का गंदा पानी आने से रोकने, गोहद के मुख्य रोडों पर कीचड़-गंदगी की सफाई, नाले-नालियों की सफाई, बांध में डूब प्रभावितों को मुआवजा, मालनपुर में गई जमीन मालिकों के परिवार को नौकरी, गोहद कर्बला की बाउण्ड्री का निर्माण, कस्बे की स्ट्रीट लाइट चालू करने, गरीबों को खाद्यान्न पर्ची का लाभ देने आदि की मांग की गई।

इसके अलावा एसडीएम गोहद से एक-एक बिन्दु पर चर्चा कर निराकरण की मांग की गई। तहसील पर माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन का नेतृत्व माकपा नेता एवं गोहद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रेम नारायण माहौर, जिला सचिव ओमप्रकाश बाथम, जिला समिति सदस्यगण वीरेन्द्र कुशवाहा, नारायण शर्मा, भूपेन्द्र गुर्जर, रशीद खान, शोभा माहौर, गुड्डीबाई माहौर, सुनील माहौर, नाथूराम माहौर, जयसिंह माहौर, राजेन्द्र सिंह माहौर, जगदीश माहौर, हेतराम माहौर, प्रीतम कुशवाह, श्रीलाल माहौर, राधा माहौर, प्रीति माहौर, माया माहौर, गीता आदवासि, कन्हैया माहौर, उदय सिंह राठौर, मुकेश कोरकू, पुरुषोत्तम कोरकू, सरोज श्रीवास, मंजू माहौर, रामहेत कुशवाह, आशाराम प्रजापति, अशफाक खान इत्यादि ने किया, साथ ही सभी ने आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।