रास्ते में बाइक रोककर दो महिलाओं के जेबर लूटे

दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज

भिण्ड 24 जून। लहार थाना क्षेत्र में बृजपुरा रोड पर सुंदरपुरा की पुलिया के पास एक युवक की मोटर साइकिल रोककर उसके साथ बैठी उसकी पत्नी एवं बहन के जेबर दो अज्ञात लोगों ने लूट लिए।
जानकारी देते हुए बाबूराम दौहरे पुत्र अमर सिंह उम्र 35 साल निवासी बाण गंगा जनकपुरा लहार ने लहार थाना पुलिस को बताया कि रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह मोटर साइकिल से अपनी पत्नी और बहन को लेकर लहार आ रहा था। जब वह बृजपुरा रोड पर स्थित सुंदरपुरा की पुलिया के पास पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मोटर साइकिल रोक ली। इसके बाद उसकी पत्नी और बहन के सोने-चांदी के जेबर जिनमें मंगलसूत्र, चांदी की दो कमरबंद, चांदी की पायलें, सोने के बाला सहित करीब 50 हजार रुपए का सामान लूट लिया और वहां से भाग गए। थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 भादंवि एवं 11/13 एमपीडीपी के एक्ट के तहत अपराध क्र.180/24 पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतारसी आरंभ कर दी है।