विवाहित युवती के साथ छेडख़ानी, मामला दर्ज

भिण्ड, 09 अक्टूबर। मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम घमूरी में कुए पर पानी भरने जा रही अनुसूचित जाति की विवाहित युवती के साथ छेडख़ानी व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 506 भादवि, 3(2)(वीए), 3(1)(डब्लू)(आई) एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बिगुआ, थाना थरेट, जिला दतिया निवासी विजय खटीक की 20 वर्षीय पत्नी ने पुलिस को बताया कि गत 17 सितंबर को वह ग्राम घमूरी में दीवालो कुआ पर पानी भरने के लिए गई थी, तभी वहां खड़े आरोपी करू उर्फ करन पुत्र गुटई उर्फ पप्पू यादव निवासी ग्राम घमूरी ने बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया, जब फरियादिया ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाला। जिससे फरियादिया बुरी तरह से डर गई। उसने शुक्रवार को जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो वे फरियादिया को थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई।