पालकी में निकाली भगवान की शोभायात्रा
भिण्ड, 04 अक्टूबर। श्री 1008 सुपाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मन्दिर अकोड़ा में भगवान सुपाश्र्वनाथ का वार्षिक मेला महोत्सव कार्यक्रम में सुबह भगवान का नित्य अभिषेक पूजन एवं सुपाश्र्वनाथ महामंडल विधान का आयोजन प्रतिष्ठाचार्य संजय शास्त्री सिहोनियां द्वारा विधिविधान से किया गया। तत्पश्चात भगवान की शोभायात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर संजय शास्त्री ने कहा कि देश के कोने-कोने में जैन दर्शन की प्रभावना कर रहे आचार्य भगवंत जिन्होंने हमेशा प्राचीन जैन मन्दिरों के जीर्णोद्धार के लिए कहा है कि सौ नए मन्दिर बनवाने से एक प्राचीन मन्दिर का जीर्णोद्धार कराएं। क्योंकि प्राचीन मन्दिरों में प्राचीन परंपरा देखने को मिलती है, वहां पर पूजा विधान समय-समय पर करते रहना चाहिए। अकोड़ा जैन मन्दिर में सुपाश्र्वनाथ भगवान के विधान के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई और पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी शोभायात्रा के दौरान भगवान के द्वारा जलधारा की गई। इस अवसर पर उग्रसेन जैन, विमल जैन, राजेश जैन, मनोज जैन, सुनील जैन, आकाश जैन, वैभव जैन, विकाश जैन, छोटू जैन आदि उपस्थित थे।