उत्कृष्ट कार्य करने पर राधा-हृदेश शर्मा को किया सम्मानित

भिण्ड, 04 अक्टूबर। नईदुनिया समूह द्वारा भिण्ड में सरपंच सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भिण्ड विधायक संजीव सिंह कुशवाह, जिलाधीश डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह की गरिमामय उपस्थिति में श्रीमती राधा हृदेश शर्मा संयोजक अंत्योदय दीनदयाल कार्यक्रम समिति ग्राम पंचायत अधिकारी जनपद लहार जिला भिण्ड का समिति के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।

जिला स्तरीय दावे आपत्ति की बैठक आज

भिण्ड। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भिण्ड के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/ उप कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति हेतु जिला स्तर पर दावे आपत्ति निराकरण समिति की बैठक पांच अक्टूबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में समिति सदस्य निर्धारित दिनांक व समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।