युवा ही समाजिक समरसता लाएंगे : संजीव नायक

जगन्नाथपुरा में ग्राम चौपाल आयोजित

भिण्ड, 03 अक्टूबर। लहार क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुरा में ग्रामीणों ने चौपाल का आयोजन किया। जिसमें गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि आज-कल जो महापुरुषों के नाम पर जाति के नाम पर जो माहौल को खराब किया जा रहा है, वह देश विरोधियो का एक षड्यंत्र है, इससे हमें बचना होगा, एक रहना होगा, हम सब एक हैं, युवा वर्ग ही समाज में सामाजिक समरसता ला सकता है। उन्होंने शराब के विषय में कहा कि घरेलू हिंसा का मूल कारण शराब ही है, शराब के विरुद्ध युद्ध में आप सब की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शराब मुक्त गांव से ही शराब मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब के कारण ही अपराधों का जन्म होता है।
समाजसेवी जीवन सिंह कुशवाह ने कहा कि गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है, जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त, शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है।
समाजसेवी गजराज सिंह चौहान ने शराब से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर मौके पर बीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति भी बनाई गई। चौपल में विकास राठौर, प्रदीप सिंह कुशवाह, बीरेन्द्र राठौर, दुष्यंत मिश्रा, रवि परिहार, दीपक कुशवाह, पंकज कुशवाह, पुष्पेन्द्र कुशवाह, मंगल कुशवाह, देवसिंह परिहार, अलोक परिहार, राहुल गुर्जर, नीरज मिश्रा, अरविन्द परिहार, शैलेन्द्र कुशवाह, गौरव कुशवाह, बीरेन्द्र कुशवाह, रूपसिंह कुशवाह, अरविन्द सिंह, विनोद कुशवाह, बंटी दोहरे आदि लोग मौजूद थे।