जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन कर घूम रहे थे गांव में
भिण्ड, 20 दिसम्बर। रौन थाना क्षेत्र की मछण्ड पुलिस चौकी की टीम ने कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जिला बदर किए गए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वह दोनों कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करते हुए जिले के मछण्ड गांव में खुलेआम घूम रहे थे।
यहां बता दें कि जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा गत 18 अक्टूबर को अमित दीक्षित निवासी मछण्ड को एक वर्ष तथा दीपू उफ मुकेश चौहान निवासी मछण्ड को तीन माह के लिए जिला भिण्ड व समीपवर्ती जिले ग्वालियर, दतिया, मुरैना से जिला बदर किया गया था। चौकी मछण्ड थाना रौन की पुलिस टीम द्वारा जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करने पर जिला बदर अमित दीक्षित को बस स्टेण्ड तिराह मछण्ड तथा दीपू उर्फ मुकेश चौहान को न्यू राजावत मेडीकल मछण्ड के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय लहार पेश किया गया है।