मिट्टी का अवैध उत्खनन करते तीन वाहन जब्त

भिण्ड, 09 नवम्बर। जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई की गई। जिसमें विकास खण्ड अटेर के ग्राम जवासा में मिट्टी का अवैध उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं दो ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके से जब्त किया गया है। उक्त वाहनों को जब्त कर थाना में सुरक्षार्थ रखा गया है।

माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण आज

भिण्ड। जिले के अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन को संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण का आयोजन 10 नवंबर को किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार खत्री ने बताया कि सभी विधान सभाओं के माइक्रो ऑब्र्जवर का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से एक बजे तक जिला पंचायत सभागार भिण्ड में दिया जाएगा।