भिण्ड, 25 अक्टूबर। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया है कि विधानसभा क्षेत्र मेहगांव का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, विधानसभा क्षेत्र गोहद एवं लहार का प्रशिक्षण दोपहर एक बजे से 2:30 बजे तक एवं विधानसभा क्षेत्र भिण्ड व अटेर का प्रशिक्षण दोपहर तीन बजे से शाम चार बजे तक दिया जाएगा। उन्होने कहा कि डाक, मतपत्र भरने हेतु समस्त अधिकारी प्र्रशिक्षण में दो फोटो, इपिक कार्ड एवं आदेश की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लेकर उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।
भिण्ड जिले के विधानसभा क्षेत्र नौ-अटेर, 10-भिण्ड, 11-लहार, 12-मेहगांव, 13-गोहद एवं लहार विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु समस्त विधानसभाओं के सेक्टर आफीसर एवं मास्टर ट्रेनर के ईव्हीएम/ व्हीव्हीपेट की कमिश्निंग का प्रशिक्षण 26 अक्टूबर को तीन पालियों में जिला पंचायत सभागार में दिया जाएगा। प्रशिक्षण देने के लिए राज्य एवं जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर को अधिकृत किया गया है।