अस्पताल परिसर में वार्डवाय ने फांसी लगाई

भिण्ड, 08 अक्टूबर। गोहद कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ वार्ड वाय ने अस्पताल परिसर स्थित अपने निवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर प्रकरण में विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक राकेश पुत्र काशीराम जाटव निवासी वार्ड क्र.16 गोहद ने पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई मुकेश जाटव उम्र 47 साल ने अस्पताल परिसर स्थित अपने घर के कमरे में रविवार को दोपहर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। गोहद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग दर्ज कर लिया है।