पुरानी रंजिश के चलते मारपीट

भिण्ड, 08 अक्टूबर। ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम बीच का पुरा में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने एकराय होकर एक व्यक्ति की मारपीट कर दी। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार हीरा सिंह जाटव निवासी ग्राम बीच का पुरा ने थाना पुलिस को बताया कि गांव के ही निवासी रामदास पुत्र बुलाराम जाटव एवं राजेश पुत्र रामदास जाटव उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। इसी के चलते उन लोगों ने शनिवार की देर शाम उसे उसी के घर के बाहर घेर लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने उसकी मारपीट कर दी।