भिण्ड, 08 अक्टूबर। मौ नगर के वार्ड क्र.13 द्वारिकापुरी रतवा रोड निवासी शिक्षक श्रीकृष्ण मिश्रा के बडे भ्राता एवं आलोक मिश्रा के ताऊ सत्यनारायण मिश्रा का गत दिवस निधन हो गया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करने विधायक मेवाराम जाटव उनके निज निवास पर पहुंचे। साथ ही मौ नगर वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालों में धर्मेन्द्र यादव बाबा, कल्लू गुर्जर, उपेन्द्र यादव, सुनील गुर्जर, अभिषेक मिश्रा, गुड्डू गुर्जर असोहना, अंकित जोशी, सुदामा गुर्जर, राधाकृष्ण यादव आदि प्रमुख हैं।