पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा और फूलसिंह बरैया होंगे शामिल
भिण्ड, 06 अक्टूबर। भिण्ड में भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा संविधान बचाओ संकल्प सभा अटेर विधानसभा अंतर्गत ग्राम तोर का पुरा (शिकारगढ) में आठ अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के हवाले से जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने दी।
डॉ. भारद्वाज ने बताया कि इस विशाल आमसभा में मुख्य अतिथि के रूप में मप्र शासन के पूर्वमंत्री सज्जन सिंह वर्मा, वरिष्ठ नेता फूलसिंह बरैया शिरकत करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गोहद विधायक मेवाराम जाटव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्त देवाशीष जरारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव, प्रदेश कांग्रेस महासचिव जयश्रीराम बघेल, सुशीला नरवरिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्षगण उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम आठ अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। जिसमें अटेर क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है। कार्यक्रम में जिलेभर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पधाधिकारी उपस्थित रहेंगे।