भिण्ड, 06 अक्टूबर। ऊमरी थाना पुलिस ने किशोर सिंह का पुरा से अपहृत हुई नाबालिग बालिका को 72 घण्टे में इटावा से दस्तयाब करने में सफलता हांसिल की है।
थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 सितंबर को फरियादी धर्मसिंह पुत्र प्रहलाद सिंह राजावत निवासी ग्राम किशोर सिंह का पुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोचिंग में पढ़ते समय उसके पेट में दर्द होने से वह कस्बा ऊमरी में दवा लेने गई थी, तभी अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.262/2023 धारा 363 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपहृता की दस्तयाबी हेतु टीमों को गठन किया गया। तीन अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर अपहृत बालिका को इटावा से दस्तयाब कर वैधानिक प्रक्रिया के उपरांत सीडब्ल्यूसी शाखा के माध्यम से दस्तयाबशुदा बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक भानसिंह सिसौदिया, प्रधान आरक्षक विनोद सिंह चौहान, उमरदराज खान, कुलसुमन भदौरिया, आरक्षक आलेश यादव, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।