योग समिति की बैठक आयोजित, शीघ्र ही होगा विस्तार
भिण्ड, 26 सितम्बर। योग समिति भिण्ड की प्रथम जिला स्तरीय परिचयात्मक बैठक गत दिवस अटेर रोड बोहरे भवन पर समिति अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में ब्लॉक स्तर पर अति शीघ्र योग समिति का गठन एवं क्रियान्वयन की कार्य योजना बनाए जाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक गांव स्तर पर योग समिति गठन एवं मप्र योग आयोग में पंजीयन की कार्यवाही कराए जाने के अलावा जिला मुख्यालय पर दिव्य और भव्य जिला योग केंद्र की स्थापना की योजना, इस संबंध में जिला कलेक्टर से शीघ्र ही पत्राचार एवं भेंट कर शहर के सभी 39 वार्डों में योग कक्षाओं के विस्तार की कार्य योजना पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर मार्गदर्शक मण्डल के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र बौहरे, समिति पदाधिकारीगण संदीप कुशवाह, दिलीप बघेल, उमा शर्मा, रेखा शुक्ला, सोनाली अग्रवाल, राहुल जैन, संदीप श्रीवास्तव, मूलेन्द्र राठौर, दिलीप बघेल, राहुल जैन, उपेन्द्र मिश्रा एवं चन्द्रकांत बोहरे आदि उपस्थित रहे।