कांग्रेस नेता चौरसिया और बराड की सदस्यता हुई बहाल

भिण्ड, 26 सितम्बर। मप्र कांग्रेस के निर्देश पर भिण्ड जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने पार्टी से निष्कासित चल रहे गोहद के अनूसूचित जाति के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस महामंत्री नरोत्तम चौरसिया और किसान कांग्रेस गोहद के ब्लॉक अध्यक्ष सरदार रविन्द सिंह बराड की कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे घर वापसी अभियान के तहत सदस्यता बहाल कर दी है। साथ ही दोनों नेताओं को आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी प्रत्याशी को जीतने के निर्देश दिए हैं। दोनों नेताओं ने अपनी सदस्यता बहाली पर शीर्ष नेताओं का अभार व्यक्त किया है।