जिले में विकास रथ के माध्यम से लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को कराया जा रहा अवगत
भिण्ड, 24 सितम्बर। मप्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के लिए शासन द्वारा भेजे गए तीन प्रचार रथों द्वारा गांव-गांव में भ्रमण किया जा रहा है। इसी कडी में रविवार को विकास रथों द्वारा विधानसभा अटेर के ग्राम पचोखरा, रजपुरा, पिथनपुरा, विधानसभा लहार के ग्राम रतनपुरा, गेंथरी, आलमपुर, साहेपुरा, जगदीशपुरा, विधानसभा मेहगांव के ग्राम गढी, किसनपुरा, खेरा सहित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया गया।
विकास रथों के भ्रमण के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। रथ में लगी रंगीन एलईडी के माध्यम से एक घण्टे की विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाए गए। एक घण्टे के वीडियो में सबसे पहले जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जा रही है। इसके बाद क्रमश: रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मप्र गान, मप्र पर आधारित फिल्म तब और अब मप्र में केन्द्र सरकार की योजनाएं, तब और अब अदभुत मप्र, जन सरोकार वंदे-मप्र, महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया।