कार्य में लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी

भिण्ड, 20 सितम्बर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने कार्य में लापरवाही पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घण्टे के अंदर सप्रमाण जवाब मांगा है।
विधानसभा निर्वाचन 2023 के संचालन हेतु जिला आपदा नियंत्रण एवं प्रबंधक कक्ष में टीम प्रभारी के रूप में एसीपी संजीव दूरवार की ड्यूटी लगाई गई थी। आपके कार्यालय के पत्र 13 जुलाई 2023 को सीईएमएस पोर्टल पर ऑनलाईन डाटावेस अपडेशन में इनका नाम दर्ज नहीं है। यह कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, उदासीनता व व्यवधान डालने का घोतक है तथा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना है।