भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट के विरोध में दिया आवेदन

भिण्ड, 06 अगस्त। लहार में बीते रोज एक युवक ने धर्म विशेष के देवताओं को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की। इस पोस्ट पर लहार के युवाओं ने विरोध दर्ज कराया और भडकाऊ पोस्ट करने वाले पर कार्रवाई की मांग करते हुए थाने में आवेदन दिया। इस पर थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक जनक पोस्ट करने वाले के विरुद्ध आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसका पता लगाकर उसे पकडने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे शीघ्र हिरासत में लिया जाएगा।