अवैध रूप से सट्टा लगवाते आरोपी पकडा

भिण्ड, 28 जुलाई। अमायन थाना पुलिस ने कस्बे के बस स्टेण्ड पर अवैध रूप से सट्टा लगवाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4क सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक अमायन पुलिस को गुरुवार की रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि कस्बा के बस स्टेण्ड पर अवैध रूप से सट्टा लगवाने का कारोबार किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बताए गए स्थान पर पहुंचे पुलिस बल ने सट्टा लगवाते बनवारी राठौर पुत्र फूलसिंह राठौर निवासी जैन मोहल्ला वार्ड क्र.आठ कस्बा अमायन को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सट्टा पर्ची, एक पेन एवं 320 रुपए की नगदी जब्त की गई।