विधायक संजीव सिंह ने भूमिपूजन कर कराया शुभारंभ
भिण्ड, 18 जुलाई। कुम्हरौआ पंचायत के ग्राम भुजपुरा से लक्ष्मीपुरा तक पहुंचने के खेतों के रास्ते होते हुए निकलते थे। बारिश अथवा बोवनी में खेतों में पानी भरने से रास्ता दलदलीय हो जाता था, जिसके बाद ग्रामीणों ने विधायक संजीव सिंह कुशवाह को अपनी पीडा बताई। जिसके बाद विधायक संजीव सिंह संजू ने डामरीकृत रोड बनवाए जाने की स्वीकृति दिलाई। इसका मंगलवार को भूमिपूजन किया गया।
बता दें कि भुजपुरा से लक्ष्मीपुरा तक 80 मीटर लम्बी यह डामर रोड 79.74 लाख की लागत से बनेगी। भूमिपूजन के अवसर पर कृपाल सिंह, पूर्व सरपंच राजवीर सिंह तोमर, शिवसिंह कुशवाह, सुभाष भदौरिया, नरेश तोमर, हरीसिंह कुशवाह, माधौसिंह तोमर, द्वारिका प्रसाद शाक्य, अरविन्द शाक्य, बहादुर जाटव, विजय सिंह जाटव, नरेश शाक्य सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।