भिण्ड, 13 जुलाई। मेहगांव नगर के सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ खेडापति हनुमान मन्दिर पर आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। इस अवसर पर कथा वक्ता आचार्य जगमोहन त्रिपाठी ने कहा कि श्रावण मास के पावन माह में जो भक्त शिव महापुराण कथा को श्रवण करता है, भगवान शिव उसके सभी दुखों को हर लेते हैं। कलश यात्रा में आश्रम के महंत 1008 शांतिदास महाराज के साथ नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।